बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मलहामोर दुर्गास्थान मार्ग में नवनिर्मित पुल के निकट मुख्यसड़क के पश्चिमी भाग को तोड़कर संवेदक गायब हो गया है। सड़क के आधा भाग के क्षतिग्रस्त होने से रोजाना दुर्घटना हो रही है। बाईक चालक दूर से क्षतिग्रस्त भाग को देख पाने में असमर्थ हो रहे है। जिसके कारण बाईक व बस चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शेष भाग में दो साईड से गाड़ियों के प्रवेश से पांव-पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना को लेकर भयभीत रहते है। जानकारी के अनुसार पहले तो पांच वर्षो से अधिक तक पुल निर्माण कार्य अधर में लटका था। जब पुल निर्माण कार्य संपन्न हो गया, तब एप्रोच निर्माण में लेटलतीफी की गई। एप्रोच पथ निर्माण के नाम पर संवेदक के द्वारा पुल के दोनों भागों में सड़क के करीब तीन-चार ईंच कालीकरण को हटा दिया गया। एप्रोच पथ के निर्माण के बाद सड़क के उत्तरी भाग को मरम्मत कर दक्षिणी भाग को छोड़ दिया गया। जहां सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जागरूकता बोर्ड भी नही लगाया गया है। अंधेरा होने के बाद इस मार्ग में परिचालन के दौरान सड़क टूटा रहने और अलर्ट बोर्ड नही रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहतीं है। कई लोगों ने बताया कि धांधली के उदेश्य से तोड़े गये सड़क का मटेरियल एप्रोच बनाने में प्रयोग किया गया और अब टूटे हुए सड़क को मरम्मती करने के बजाय छोड़ दिया गया है। लोगों ने पथ निर्माण विभाग से यथाशीघ्र उक्त भाग के मरम्मत कराने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post