बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघवन पंचायत के सन्हौली के प्राईमरी मकतब की एचएम अकबरी बेगम सेवानिवृत हो गई। एचएम के सेवानिवृत पर स्कूल के अन्य शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने विदाई दी। शिक्षिकाओं ने कहा कि निवर्तमान एचएम के मौजूदगी में स्कूल की शिक्षा-व्यवस्था काफी बेहतर हुआ। बच्चों को समय पर एमडीएम का संचालन से लेकर वर्गवार शिक्षा के प्रति एचएम काफी गंभीर रहती थी। उनके कार्यकाल में स्कूल का विकास भी हुआ। वहीं सेवानिवृत हुई अकबरी बेगम ने कहा कि 34 वर्ष बतौर शिक्षिका के कार्य से वे काफी संतुष्ट है। उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा दिए गये शिक्षा के कारण कई छात्रा उच्च कार्य कर रहे है। उन्होंने उपस्थिति शिक्षिकाओं से भी कहा कि, कभी छात्र व शिक्षक की तरह नहीं, बल्कि माता-पिता के सामने पुत्र को शिक्षा देने की कल्पना कर शिक्षा दे। शिक्षा ही एकमात्र वो चीज है, जिसका कोई हरण नहीं कर सकता है। इसलिए, सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। वहीं बेगम ने कहा कि जिस तरह नौकरी में नियुक्ति अहम है, उसी तरह सेवानिवृत होना भी काफी अहम है। उन्होंने स्कूल के सभी छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। मौके पर रहमती बेगम, आयसा नाजिल आदि कई छात्र मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post