बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के गैवीपुर गांव के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में 01 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित नवाह महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल 255 कन्याओं ने महादेव मंदिर परिसर में खाली कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए भंडारी चौक होते हुए पौआम, बिरौली व महमदपुर होते हुए पॉवर सब स्टेशन के समीप चलंत पुरानी कमला नदी से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन किया। इस दौरान कलशधात्री कन्याएं व सदस्यों के द्वारा हर हर महादेव के जयघोष के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के कारण माहौल पूरी तरह से आध्यात्मिक बन गया था। लोग घर के छतों पर चढ़कर कलश यात्रा का दर्शन कर रहे थे। इस दौरान सदस्यों ने धूप से बचाव के लिए सड़कों पर पानी छिड़कते आगे बढ़ रहे थे तो वहीं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। पूजा समिति के गुड्डू झा, विनय पंडित, भोगी पंडित, लालबाबू राय, सुजे साफी, प्रवीण झा, मंटू झा, लक्ष्मण साह, संतोष पूर्वे आदि ने बताया कि सोमवार के दोपहर से पंडित, संत-महात्माओं के द्वारा नवाह संकीर्तन शुरु कर दिया जाएगा। वहीं 10 मार्च को पूर्णाहुति व रात्रि से 11 मार्च महाशिवरात्रि तक एकाह होगा। सदस्यों ने बताया कि ये धार्मिंक कार्यक्रम गत तीन वर्षों से हो रहा है।