बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय सह प्लस टू विद्यालय के मॉडल स्कूल भवन में मध्यमा की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। परीक्षा के प्रथम दिन कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में परीक्षा ली गई। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के प्रथम पाली में 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्कूल के एचएम अशोक कुमार ने बताया कि कुल परीक्षार्थी 523 में प्रथम दिन मात्र 403 ही परीक्षा में शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन संस्कृत व व्याकरण की परीक्षा ली गई है। जो पूरी तरह से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई है। उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कुल पैंतीस शिक्षकों को तैनाती की गई है। वहीं परीक्षा कक्ष के बाहर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारी बल के साथ मुस्तैद है। उधर, मध्यमा परीक्षा को लेकर दिन भर परीक्षा केन्द्र के आसपास परिजनों की भीड़ जुटी रही। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि मध्यमा की परीक्षा तीन मार्च से छह मार्च तक होना है।