बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना के जल नल योजना में अनियमितता से कटैया पंचायत भी बंचित नहीं है। पंचायत में सात निश्चय योजना दम तोड़ रहा है। कहीं सड़कों पर ही जलापूर्ति पाईप रखा क्षतिग्रस्त हो गया है तो कहीं छत पर महीनों से पाईप लटक कर योजना में हुई गड़बड़ी की पोल खोल रहा है। खासकर, कटैया पंचायत के कटैया गांव में जल नल की स्थिति काफी खराब है। जलापूर्ति पाईप के लिए तोड़ दिए गये सड़कों की मरम्मत तो दूर कहीं जगहों पर पाईप को ढंका भी नहीं गया है। सड़क के तोड़ देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जल नल का स्ट्रक्चर भवन ही देखने लायक है। महीनों पूर्व निर्माण हो चुके योजना भी बंद पड़ा हुआ है। सड़क पर करीब एक ईंच से दो ईंच की गड्ढा की खुदाई कर पाईप डाल दिया गया। जिसके कारण अधिकतर पाईप क्षतिग्रस्त हो चुका है। जबकि, योजना के शुरु होने के दावे किए जा रहे है। लोगों में योजना के नाकामी को लेकर आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि पूरे पंचायत में दो-तीन वार्ड को छोड़कर कही जलापूर्ति नहीं हो रही है। बता दे कि वार्ड न0-02 में राशि के अभाव के कारण जल नल योजना करीब पांच माह से ठप पड़ा हुआ है। वार्ड सदस्य ने बताया कि 09 लाख 57 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया। जिससे बोरिंग व स्ट्रक्चर भवन का निर्माण व प्लास्टर कराया गया। अब राशि नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण योजना ठप पड़ा हुआ है। वार्ड सदस्य ने बताया कि उन्होंने गली-नाली योजना के लिए भी राशि नहीं दी गई, जबकि, तीन-चार योजना पारित कराया गया था।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post