बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी 01 मार्च को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को पूरे बिहार में विकास दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का जदयू ने स्वागत किया है तथा पार्टी के इस फैसले की सराहना की है। प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्देश को कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि 2005 से अभी तक के नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, आधारभूत संरचना, औद्योगिक निवेश के माहौल जैसे विकास कार्यों के साथ-साथ शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक परिवर्तन के मुद्दों एवं ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए जल जीवन तथा हरियाली अभियान के लिए जितने कार्य किये गये है। बिहार की जनता के बीच इन कार्यो की विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा नीतीश सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित किया जायेगा। जदयू नेता ने नीतीश कुमार के शासनकाल को बिहार ही नही देश स्तर पर एक रोल माडल बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार का हर निर्णय देश स्तर पर एक उदाहरण साबित हुआ है तथा इसी मानक को जदयू संगठन के माध्यम से आम लोगों के बीच उपस्थित किया जायेगा। जदयू नेता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आरसीपी सिंह जी की सक्रियता को संगठन के लिए एक लकीर बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि बिहार के साथ साथ दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मिजोरम तथा बंगाल जैसे राज्यों में भी पार्टी चुनाव में सम्मानजनक उपस्थिति के लिए तैयार है।