बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत पैक्स के पीडीएस उपभोक्ताओं को तीन माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने पैक्स सह पीडीएस दुकान पर जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि उन लोगों को पिछले दो माह के अलावे इस माह भी खाद्यान्न नहीं मिला है। जबकि, उनके पंचायत के ही अन्य पीडीएस दुकान से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न मिल चुका है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न नहीं मिलने से उनलोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाजार से ऊंचे कीमत पर खाद्यान्न खरीदने की मजबूरी बन गयी है। उधर, पैक्स गोदाम सह पीडीएस दुकान पर उपभोक्ताओं के हंगामे की सूचना पर पैक्स अध्यक्ष के प्रतिनिधि इंद्रजीत मिश्र व ध्रुव प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुँच कर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न अब तक नहीं मिलने की वजह की जानकारी देकर कहा, की आप लोगों को खाद्यान्न मिल जाएगा।
उधर, ध्रुव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पीछे माह में लेप्स होने के कारण उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं मिला। वही इस माह में एसआईओ के कारण अनाज का आवंटन नहीं हुआ है। बताया कि एमओ से बात कर उपभोक्ताओं को दूसरे समीपवर्ती पीडीएस दुकान से खाद्यान्न दिलाया गया है। कुछ उपभोक्ता दूसरे पीडीएस दुकान से खाद्यान्न नहीं लेना चाहते है। वहीं, पैक्स अध्यक्ष के प्रतिनिधि इंद्रजीत मिश्र ने बताया कि सारी बातों से एमओ को अवगत कराया गया है। एमओ से निर्देश मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई कर यथाशीघ्र अनाज दिया जाएगा।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments