हरलाखी(मधुबनी)। पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को पूरे जिले में कर दी गई। हरलाखी के उमगांव सीएचसी में पांच दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रभारी डॉ अजित कुमार सिंह ने नवजात को दवा देकर किया। सीएचसी प्रभारी डॉ सिंह ने कई नवजात को पोलियो की दो बूंद दवा देकर अभियान की शुरुआत करते हुए सभी कर्मियों को ध्यानपूर्वक इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
डॉ सिंह ने कहा कि सभी दलकर्मी एक-एक घर जाकर नवजात को दवा देंगे। कोई भी बच्चा नहीं छूटे, इसका विशेष ख्याल रखना होगा। लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही। अभियान में सभी सुपरवाइजर दलकर्मी टीम की निगरानी में रहेंगे।