बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के पाली पंचायत के उत्तरवारी टोल में तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पाली के उत्तरवारी टोल के सुनील कुमार झा की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी मंदिर के समीप तालाब किनारे गई थी। तालाब में कैसे डूब गई, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि बच्ची का पैर तालाब किनारे संभवतः फिसल गया। उधर, बच्ची के डूबने की सूचना पर परिजन व ग्रामीणों ने बच्ची को तालाब से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के मृत घोषित करते ही परिजन चित्कार मारते हुए रोने लगे। जिससे पीएचसी परिसर में कारुणिक माहौल बन गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि संभवतः रास्ते में ही मौत हो गई हो। समाचार प्रेषण तक बच्ची का शव पीएचसी में ही था। उधर, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि प्रक्रिया के बाद सरकारी निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।