बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मुख्यालय के सात केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल और कदाचारमुक्त वातावरण में शुरु हो गयी। पहले दिन श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 890 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 350 में तेरह व दूसरी पाली में कुल 388 में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय बेनीपट्टी केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 363 में चार और दूसरी पाली में कुल 378 में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उच्च माध्यमिक विद्यालय बेहटा केंद्र पर पहली पाली में कुल 263 में तीन और दूसरी पाली में कुल 220 में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसएस ज्ञान भारती केंद्र पर पहली पाली में कुल 717 में तीस और दूसरी पाली में कुल 696 में ग्यारह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डा. एनसी कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 410 में बारह और द्वितीय पाली में कुल 388 में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी और उसके बाद प्रवेश करने दिया गया। साढ़े आठ बजे सुबह से ही केंद्रों के निकट परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ, जो परीक्षा प्रारंभ होने तक चलती रही। एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments