बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के पिरोखर पंचायत में बुद्धवार को निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार व मुखिया मंदाकिनी चौधरी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मिली जानकारी के अनुसार पिरोखर में पंचायत सरकार भवन करीब एक करोड़ 39 लाख के प्राक्कलित राशि से निर्माण कराई गई है। जिसमें हर कर्मियों के कार्य कक्ष से लेकर कम्प्यूटर कक्ष तक बनाई गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय पर निर्भरता कम करने के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाता है। जहां एक ही छत के नीचे विकास के कार्य से लेकर राजस्व के कार्य संपन्न कराए जाएंगे। वहीं ग्राम कचहरी के कार्य भी होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस भवन परिसर में आकर पंचायत के संबंधित हर कार्य कराने की अपील की। मुखिया मंदाकिनी चौधरी ने कहा कि अब पिरोखर पंचायत के लोगो को हर कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना होगा। वहीं मुखिया ने बीडीओ से पंचायत सेवक, मनरेगा के रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी को सप्ताह में कम से कम दो दिन यहां आकर जनहित के कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश दिए जाने की अपील की। ताकि, लोगों को आर्थिंक के साथ समय का भी बचत हो सके। इससे पूर्व आगतुंक बीडीओ व मुखिया समेत अन्य प्रतिनिधियों का स्थानीय स्तर पर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन विक्की दूबे ने किया। वहीं मौके पर लक्ष्मण पांडेय, मो. शाहीद, अरुण कुमार सिंह, सुमन महतो, मंजू देवी, सुधीर ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।