बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के सलहा पंचायत के ठीकापट्टी गांव मे बीती रात आवारा कुत्ता से करीब दस लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। पीएचसी में इलाजरत अनिल पासवान के पुत्र सोनू कुमार व युगेश्वर राम के पुत्र प्रमोद राम ने बताया कि बीती रात गांव में विवाह था। जिसे देखने के लिए बनाठपुर, ठीकापट्टी के लोग गये थे। अलसुबह, गांव लौटने के दौरान अचानक कुत्ता ने हमला कर दिया। जो भी इस दौरान सामने आया, सभी को जख्मी कर दिया। जख्मियों ने बताया कि अमृत कुमार, पुनिता कुमारी, मोहित पासवान समेत अन्य लोग अभी भी गांव में है। जबकि, वो लोग इलाज के लिए सुबह पीएचसी पहुंच गए है। उधर, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने बताया कि पीएचसी में आये लोगो को सूई दी गई है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments