बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के विशनपुर पंचायत की मुखिया कुमारी रीता गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्राचार कर पंचायत के गांव में जर्जर हो चुके बिजली तार बदलने की मांग की है। मुखिया ने विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र भेजकर पंचायत के भगवतीपुर, लड़ुगामा, बगवास व विशनपुर में जर्जर हो चुके तार को यथाशीघ्र बदलने की मांग की है। मुखिया ने बताया कि जर्जर तार के कारण कभी भी इन गांव में अनहोनी हो सकती है। जिसे बदलना आवश्यक है। उधर, मुखिया ने कार्यपालक अभियंता को भी प्रतिलिपि कर पत्र प्रेषित कर जानकारी दी है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments