हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन तीसरे दिन भी रहा। राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन के जिलाध्यक्ष मोहन राम के द्वारा प्रखंड में अफसरशाही व भ्रष्टाचार के विरुद्ध 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। अनशन के तीसरे दिन अनशन के समर्थन में हरलाखी पहुंचे विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद ने बताया कि अनशनकारी की सभी मांगे जायज है। पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री अहमद ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में आमलोगों का कोई भी काम समय से पूरा नहीं हो रहा है। अनशनकारी के मांगों की जांचकर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो अनशन आंदोलन में तब्दील होगा। वहीं अनशनकारी ने बताया कि अभी तक उनसे वार्ता के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आये है। जबकि, तीसरा दिन होने को है। अनशन स्थल पर तीसरे दिन राकेश यादव, सुमित झा, रामबालक यादव, देवनंदन साह, नबोनाथ झा, शिबो देवी व रिंकू देवी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।