हरलाखी(मधुबनी)। खिरहर के बौरहर पंचायत के मुखियापति अब कानूनी पचड़े में पड़ गए। भालाबैंगरा के ईंट व्यवसायी अमरनाथ यादव के भाई दिलीप यादव ने अब मुखियापति के खिलाफ केस दर्ज कराई है। प्राथमिकी में वादी की ओर से मुखियापति रामाशीष दास, विजय दास समेत पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है। वादी ने बताया कि मुखिया पति ने चिमनी पर से 98 हजार के ईंट का टुकड़ा उधार लिया था। बकाया पैसा मांगने पर एससी/एसटी केस में फंसाने की धमकी देने लगा। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने पहल कर पंचायती की। जिसमें 40 हजार रुपए देने की सहमति बनी। पंचायत के बाद चिमनी मालिक ईंट चिमनी पर जा रहा था। बौरहर व सोनई के बीच मुखिया पति व विजय दास पांच अज्ञात लोगों के साथ चिमनी मालिक को घेर लिया और पिस्टल के बल पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। इस दौरान आरोपियों ने गले से सोने की चेन व 50 हजार रुपए भी छीन लिए। खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments