हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना पुलिस इन दिनों शराब कारोबारियों के पीछे पड़ गई है। पुलिस के लगातार कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में हरलाखी थाना पुलिस ने दुर्गापट्टी गांव से 390 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया। हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि जल्द ही कारोबारी को दबोच लिया जाएगा। फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज की गई है।