हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी के एनएच-104 पथ के बेला टोल के पशु चिकित्सालय के समीप ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिशौल गांव के कोरिया टोल के राजकिशोर महतो(53) के रूप में की गई है। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मृतक इस ऑटो का मालिक था। जयनगर से सवारी लेकर उमगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं ऑटो में बैठे कई सवारी भी जख्मी हो गए। जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर की गई। घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना के एसआई विनय शर्मा व एएसआई शिवजी सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पलटी ऑटो को भी जब्त कर लिया। एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि मृतक के संबंध में सूचना मिली है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।