मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर के रैमा के सामुदायिक भवन परिसर में तीन दिवसीय रामकथा वाचन सह संगीतमय झांकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन के समारोह का उद्घाटन बेनीपट्टी के चिकित्सक डॉ प्रमोद रंजन सुल्तानियां व जिला पार्षद श्रवण यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं महिला व्यास ललिता किशोरीजी ने प्रवचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को रामकथा का वाचन कराया। महिला व्यास किशोरी जी ने भगवान श्रीराम के भक्ति की प्रासंगिकता के संबंध में श्रद्धालुओं को बताते हुए कहा कि श्रीराम भगवान के नाम से ही मुक्ति मिल जाती है। मर्यादा पुरुषोतम भगवान की पूरी कथा के श्रवण से ही सारे पाप कट जाते है। इस दौरान अयोध्या से प्रशिक्षित महिला कलाकारों ने शिव विवाह प्रस्तुती पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। बारात में शामिल भूत-बैताल के चहलकदमी से लोग खासे उत्साहित नजर आये। आयोजन मंडली के अध्यक्ष जीवछ पासवान, सचिव राजेन्द्र साह, कोषाध्यक्ष निरंजन पासवान, व्यवस्थापक दीपक चौधरी, गुड्डू चौधरी आदि ने बताया कि कार्यक्रम एकल अभियान के श्री हरिकथा योजना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर कराई जा रही है। मौके पर साध्वी रुबी कुमारी, सुचिता कुमारी, मंजू कुमारी, सुष्मिता कुमारी, उपेन्द्र दास, रामबाबू सुमन, कमलेश कुमार, तुलसी प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि ने अपने कला से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post