बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के तिसियाही के शहीद पलटू लोरिक उच्च विद्यालय परिसर में खनुआटोल क्रिकेट क्लब तिसियाही के तत्वावधान में 8 वें टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट शुरु हो गया है। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन हाई स्कूल सोनई के प्रधानाध्यापक डॉ. विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया प्रीतम यादव, सरपंच वशिष्ट कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष विवेक कुमार राय, पलटू लोरिक हाई स्कूल के एचएम प्रवीण कुमार झा, शिक्षक मिलन शर्मा व मध्य विद्यालय के एचएम नागेश्वर यादव सहित सभी आगत अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल से शरीर के साथ मानसिक विकास होता है। क्रिकेट अब शहरों का खेल ही नहीं, बल्कि, अब ये खेल गांव-देहात तक पहुंच चुका है। वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान का घोर अभाव होने की चर्चा करते हुए सरकार द्वारा इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया। वहीं आयोजक समिति के रौशन कुमार महतो, सोनू कुमार, रवि कुमार और राम अधीन महतो सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी और फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जायेगा। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के अलावे क्रमशः 15 हजार व 81 सौ रुपये नकद सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा, साथ ही टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को रेंजर साईकिल से भी पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जायेगा। उद्घाटन मैच खनुआटोल और खिरहर की टीम के बीच हुआ। खबर भेजे जाने तक खनुआटोल कि टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही थी और छह ओवर में 59 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post