बसंत पंचमी के अवसर पर 29 जनवरी 2021 से बासोपट्टी में शिला देवी फिल्म्स स्पोंसर्ड माँ काली 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष रोहित झा ने बताया है कि विगत कई वर्षों से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका क्रम जारी है. इसी कड़ी में इस साल भी 29 जनवरी से 20 - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है.
टूर्नामेंट को शिला देवी फिल्म्स ने स्पोंसर्ड किया है. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम हिस्सा लेने जा रही है, जिसमें एंट्री फीस 3501 रुपया रखा गया है. टूर्नामेंट के विजेता टीम को 15 हज़ार का पुरस्कार व एक कप दिया जायेगा जबकि उपविजेता टीम को 7500 नगद पुरस्कार व एक कप मिलेगा. वहीं मैन ऑफ़ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरिज, हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट पर प्रत्येक मैच में आकर्षक इनाम दिया जाएगा.
Follow @BjBikash