बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बेनीपट्टी में पीडीएस दुकानों का जांच शुरु हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने बनकट्टा पंचायत के पीडीएस विक्रेता हेमनारायण झा के दुकान का औचक निरीक्षण कर पीडीएस विक्रेताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम श्री मंडल बनकट्टा पहुंचते ही पीडीएस विक्रेता के ई पॉश मशीन से पर्ची निकाल कर गोदाम के खाद्यान्न स्टॉक की जांच की। जांच के दौरान एसडीएम ने निर्धारित चावल व गेंहू का स्टॉक मिलान कर उपभोक्ताओं से सीधी बात की। एसडीएम ने उपभोक्ताओं ने पीडीएस विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण, पीडीएस विक्रेता का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार, खाद्यान्न व केरोसिन की कीमत सहित कई मसलों पर जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर, परकौली के पीडीएस विक्रेता के दुकान की भी जांच एमओ ने की। जहां कई आवश्यक जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर बेनीपट्टी प्रखंड के पीडीएस विक्रेताओं की जांच शुरु की गई है। जहां अचानक जांच अधिकारी दुकान पर पहुंच कर सामान के साथ उपभोक्ताओं से बात कर पीडीएस सिस्टम के संबंध में जानकारी लेंगे। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। उधर, जांच टीम के द्वारा औचक निरीक्षण की जानकारी होते ही पीडीएस विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को अधिकांश पीडीएस विक्रेता दुकान खोल कर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न देते दिखे।