बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के परकौली पंचायत के पीडीएस विक्रेता रीता कुमारी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने खाद्य सुरक्षा योजना का अनाज गबन करने और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की गुहार लगायी है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत अब जिलाधिकारी से की है। पंचायत के वार्ड न0-05 के वार्ड सदस्य विनोद यादव, वार्ड 06 के वार्ड सदस्य प्रमोद यादव, तुलसी देवी, रतिया देवी और शीतली देवी द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि पीडीएस विक्रेता रीता कुमारी के द्वारा बीते नवंबर माह का शुल्कदेय अनाज का उपभोक्ताओं के बीच वितरण कर निःशुल्क दिया जाने वाला खाद्यान्न गोल कर दिया। जबकि डीलर ने दोनों के एवज में उपभोक्ताओं से अंगूठे का निशान ई पॉश मशीन में ले लिया था। उपभोक्ताओं के द्वारा पूछे जाने पर डीलर ने कहा कि मुफ्त वाला अनाज महज अक्टूबर महीने तक का आवंटन ही आया है तो नवंबर महीने का अनाज कहां से दें? इस पर उपभोक्ताओं द्वारा कहासुनी के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस दुकान पर बुलाकर सारी बातें कही गयी तो पीडीएस विक्रेता अपनी बातों से मुकर गयी और कहने लगीं क़ि नवंबर महीने का भी अनाज का आवंटन आया है और इसे कल से वितरण करेंगे। अगले दिन वार्ड 5, 6, 7 और 8 के उपभोक्ता उक्त अनाज लेने गये तो डीलर दुर्व्यवहार करने लगीं और अपशब्द कहकर भगा दीं। डीलर ने कहा कि अनाज नही देंगे जहां जाना हो जाओ। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। इस बाबत एमओ इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments