बेनीपट्टी(मधुबनी)। बनकट्टा से दामोदरपुर जाने वाली पथ के मध्य बछराजा नदी पर निर्माण हो रहे पूल का डायवर्सन बह जाने से पूरे दिन आवाजाही बाधित रही। वही, अलसुबह एक बाइक सवार का बाइक भी नदी के पानी में बह गया है। युवक की जान किसी तरह से बच गयी। उधर, डायवर्सन के बह जाने के बाद संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल, संवेदक उक्त कटाव स्थल के निकट मिट्टीकरण कर रहा है। कार्यस्थल पर मौजूद कर्मी ने बताया कि देर शाम तक आवागमन को चालू कर दिया जाएगा। कर्मी की माने तो नदी के जलस्तर में तेजी होने के कारण पूर्व में निर्मित डायवर्सन कटाव कर गया। गौरतलब है कि ग्रामीण कार्य विभाग के देखरेख में दामोदरपुर में बछराजा नदी पर नावार्ड से करीब दो करोड़ 15 लाख की लागत से आरसीसी पूल निर्माण होना है। गत महीने उक्त पूल का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक ने किया था। आपको बता दे कि उक्त पूल करीब पांच वर्ष पूर्व अचानक ध्वस्त होने लगी। पूल के क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने पूल को खतरनाक घोषित कर भारी वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। पूल पर सुरक्षात्मक दीवाल का निर्माण करा कर आवाजाही को बंद कर दिया गया था। दामोदरपुर गांव के समाजसेवी विनय झा, सुधीर झा, कमलेश प्रेमेंद्र आदि ने बताया कि डायवर्सन के कटाव से आवाजाही बन्द होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ गया। मुख्यालय से संपर्क भंग होने से लोगों को कटैया होकर आवाजाही करना पड़ा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post