बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर के पार से शराब की तस्करी जारी है। मधवापुर के बीओपी बिहारी ने रविवार को भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन शराब तस्कर साईकिल पर शराब का कार्टन लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। जिसकी भनक एसएसबी को लग चुकी थी। एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गश्ती कर रहे थे। भारतीय सीमा में एसएसबी की गश्ती को देख शराब तस्कर नेपाली शराब से लदे पांच साईकिल को छोड़ कर नेपाली सीमा में प्रवेश कर गए। बीओपी बिहारी ने जब्त शराब को मधवापुर पुलिस को सौंप दिया है।