बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मकिया में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट व मारपीट करने के आरोपी मो. मेराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मेराज के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में 214/20 कांड दर्ज है। जिसमें वादी की ओर से उनके घर पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि उक्त समय में मकिया मे दोनों पक्षों के उपर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों मामलों में खोखा बरामद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों कांड के आरोपितों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसएचओ ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर, अरेड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलाईन गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार वारंटी बुटाई सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।