बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नजरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए। जिसमें तफसीर इमाम व अमार उरुज शामिल है। जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। जख्मियों ने बताया कि आरोपियों से उन लोगों को रास्ता विवाद चल रहा है। सुबह नौ बजे चार आरोपियों ने घर का दरबाजा तोड़कर घर मे घुसकर अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमला से संभलने का मौका नहीं मिला। जिससे आरोपी को बल मिल गया। तफसीर के सिर पर गहरा जख्म पाया गया है। उधर, चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि दोनों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। जबकि, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक जख्मियों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।