बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय परिसर में 12 सूत्री मांग को लेकर बुद्धवार से भूख हड़़ताल शुरु कर दी गई है। एमएसयू के अंकित कुमार ने मांग के निदान को लेकर भूख हड़ताल शुरु कर दी है। एमएसयू के पूर्व बिहार प्रभारी व मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक रॉय ने बताया कि प्रशासन हो या अब तक जनप्रतिनिधि, बेनीपट्टी के समस्या के प्रति कोई गंभीर नहीं है। जिसके कारण लगातार समस्या बढ़ रही है। जिसे कोई समाधान करना ही नहीं चाह रहा है। आखिर, कब तक बेनीपट्टी के आम जनमानस समस्याओं से जूझता रहेगा। एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर यथोचित कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। बता दे कि एमएसयू के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में धरना स्थल के साथ शौचालय का निर्माण, पीएचसी में महिला चिकित्सक की तैनाती, उच्चैठ भगवती स्थल को अतिक्रमणमुक्त, बेनीपट्टी व बसैठ में बस पड़ाव, नंदी भौउजी चौक पर पुलिस चौकी के साथ यात्री शेड का निर्माण, त्यौंथ के आदर्श पुस्तकालय में भवन निर्माण के साथ पुस्तकों की उपलब्धता, खनुआ टोल में नदी पर फाटक का निर्माण, विशनपुर के खतबे टोल के सड़क निर्माण, जीआर की राशि से वंचित लोगों को राशि मुहैया कराने, महमदपुर के बरियारीशेर के शिवलाल मुखिया के पौत्र के डूब कर मौत होने के बाद भी मुआवजा नहीं दिए जाने व परजुआर के स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरु किया है। हड़ताली अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के समक्ष इस कड़ाके ठंड में बैठे हुए है। मौके पर राजा चौधरी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post