बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी की क्रिकेट टीम ने जरैल के गुरुकुल मैदान में आयोजित जगदंबा क्रिकेट कप पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल में बरदाहा के साथ हुए रोमांचक मैच में बेनीपट्टी की टीम ने 13 रनों से मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। मुखिया अजय झा व कांग्रेसी नेता नलिनी रंजन उर्फ रूपण ने विजेता टीम बेनीपट्टी को कप के साथ 25 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। वही पैक्स अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण झा ने बरदाहा की टीम को उप विजेता कप के साथ पंद्रह हजार रुपये नकद दिया। बरदाहा के हरफनमौला खिलाड़ी मो. माजिद पूरे टूर्नामेंट में 40 रन व 10 विकेट झटकने पर मैन ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया। इससे पहले सुबह फाइनल मैच में बेनीपट्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 184 रन बना कर बरदाहा की टीम को जीतने के लिए अच्छा स्कोर का टारगेट दिया। बेनीपट्टी की ओर से अनिल कुमार ने 39 रन ओर रौशन कुमार ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी बरदाहा की टीम बड़े स्कोर का पीछा करने में शुरू से ही दबाव में आ गयी। जिसका फायदा बेनीपट्टी की टीम ने बखूबी उठाते हुए बरदाहा की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 171 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। बेनीपट्टी की ओर से उदन कुमार ने घातक बॉलिंग करते हुए निर्धारित चार ओवर में महज 18 रन देते हुए बरदाहा के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज कर टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार अंपायरिंग करने के लिए आयोजक मंडली के द्वारा दोनों अंपायर को भी सम्मानित किया गया।