बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ मछली बाजार के निकट से बाईक की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में बेहटा के अभिषेक कुमार झा ने बेनीपट्टी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बाईक चालक ने बताया कि 07 जनवरी को वो बसैठ मछली बाजार के निकट बाईक खड़ा कर बाजार से सामान खरीदने चले गए। कुछ देर के बाद आये तो उक्त स्थल पर बाईक नहीं थी।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने काफी देर तक बाजार में पूछताछ व खोजबीन की। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन चल रही है।