बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में नल का जल योजना अधिकारियों व वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के सुस्ती के साथ संवेदक के मनमानी के कारण धरातल पर नहीं उतर रहा है। अधिकारियों के तमाम घोषणाएं इस बहुआयामी योजना के आगे दम तोड़ रहा है। राशि निकासी कर योजना को अधर में लटकाए जाने के साथ ही मानक के खिलाफ कार्य किए जाने के शिकायत का निपटारा नहीं होने के कारण योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। प्रखंड के बनकट्टा पंचायत की सूरत भी कमोबेश ऐसी ही बनी हुई है। प्रथम फेज में चयनित वार्ड हो या अन्य वार्ड, हर वार्ड की स्थिति ऐसी है कि लोगों को अभी भी शुद्ध पेयजल सपना बना हुआ है। जबकि, पांच वार्डों में योजना के उद्घाटन का दावा किया जा रहा है। जलापूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर संबंधित प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी भी पता कर बताने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है। जिससे योजना की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। पंद्रह वार्डों के पंचायत में महज पांच वार्ड में ही योजना की विधिवत् उद्घाटन हुआ है। पंचायत के वार्ड न0-01, 02, 04, 06 व 

वार्ड-08 में योजना चालू के दावे किए जा रहे है। हालांकि, हकीकत दावों की पोल खोल रहा है। स्थानीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार एक दो वार्ड को छोड़ कही भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। योजना का उद्घाटन कर पाईप फट जाने तो कही बिजली की समस्या के नाम पर बहानेबाजी जारी है। वहीं यत्र-कुत्र जलापूर्ति पाईप डाल देने एवं वाटर पोस्ट के नाम पर किए गये खानापूर्ति के कारण योजना दम तोड़ रहा है। कांग्रेस नेता कालिसचन्द्र झा कन्हैया ने बताया कि जल नल योजना पूरे ब्लॉक में असफल है। कमीशनखोरी के कारण योजना कही भी सफल नहीं है। श्री झा ने बताया कि इस संबंध में कई आवेदन दिए जा चुके है, लेकिन जांच नहीं होना, स्पष्ट साबित कर रहा है कि हर स्तर पर मिलीभगत है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post