बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अधवारी गांव के किसानों द्वारा कृषि बिल के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कई नारे भी लगाये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से किसान के विरोध में कोई ना तो कोई कदम उठाती रही है। जिसके कारण किसानों को सड़क पर उतड़ना मजबूरी बन जाता है। देश मोदी की वजह से नही बल्कि किसानों के वजह से चलता है। भारत में किसानों को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है, और उसी दाता को मोदी सरकार हमेशा परेशानियों में झोंकती रहती है। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार उक्त किसान विरोधी बिल को वापस लें, नही तो आंदोलन और तेज की जाएगी। पुतला दहन में सीवाईएसएस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, पप्पू कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, राम लाल, राजू कुमार, सनातन यादव, आजाद सिंह, राहुल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।