बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी को अनुमंडल बने तीन दशक से अधिक हो गये, पर यहां आधुनिक सुविधाओं से लैश एक अनुमंडलीय अस्पताल तक नही था। जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को मधुबनी, दरभंगा, पटना, नेपाल, दिल्ली सहित काफी लंबा दूरी तय कर इलाज कराने जाना पड़ता था। 1992 में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास तो किया, मगर निर्माण कार्य अधर में लटककर रह गया। 28 वर्ष बाद अब जाकर अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य केवल शुरू ही नहीं हुआ बल्कि कार्य तेज गति से चल रहा है। जिससे अनुमंडलवासियों में हर्ष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चिकित्सक कक्ष, एक्सरे रूम, आईसीयू, किचन, शौचालय, ओपीडी, लेबररूम, कार्यालय, लैब, भंडारकक्ष सहित अन्य कक्ष का निर्माण होगा। साथ ही विभिन्न आधुनिक तथा मेडिकल सुविधाओं से हॉस्पिटल लैश होगा। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण से लोगों में काफी उत्साह व्याप्त है। बेनीपट्टी क्षेत्र के प्रो. भवानंद झा, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, प्रदीप कुमार झा बासू, आनंद कुमार झा, योगीनाथ मिश्र, राजेश यादव, डा. एमटी रेजा, अमरेंद्र मिश्र सुगन, नंद कुमार झा, नवीन चंद्र झा, मंटू झा सहित अन्य लोगों ने कहा कि यहां सभी सुविधाओं से लैश एक अनुमंडलीय अस्पताल नही रहने से क्षेत्रवासियों को काफी दूरी तय कर इलाज कराने जाना पड़ता था। स्वास्थ्य सेवा के नाम पर मुख्यालय में महज एक पीएचसी था, उसमें भी संसाधनों का घोर अभाव है। सौ बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो जाने से अनुमंडल के लाखों लोगों के साथ कई अन्य समीपवर्ती जिला के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post