बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन, कुर्की जब्ती, वाहन जांच, फरार आरोपियों और वारंटियों को गिरफ्तार करने, बैंक व एटीएम, पेट्रोल पंप की निगरानी, ठंढ़ और कुहासे के दौरान ससमय गश्ती निकालने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि ठंढ़ और कुहासे का समय आ गया है। सभी एसएचओ खुद भी क्षेत्र में जायें और ससमय गश्ती निकालना सुनिश्चित करें। रात के दो बजे से सुबह 04 बजे तक अपराधी प्रवृति के लोगों द्वारा कुहासे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिये जाने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए उस समय गंभीरता पूर्वक क्षेत्र के सभी इलाको पर नजर रखने की जरूरत है। एसडीपीओ ने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाते हुए फरार वारंटियों और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। साथ ही बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि सभी एसएचओ अपने अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलायें और मास्क तथा हेलमेट पहने बगैर परिचालन करने वाले चालकों को आर्थिक दंड लगाना सुनिश्चित करें। जबकि शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखना है। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को छोड़ना नही है। बैठक में बेनीपट्टी के एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, अरेर के राजकिशोर कुमार, साहरघाट के सुरेंद्र कुमार, मधवापुर के गया सिंह, हरलाखी के प्रेमलाल पासवान, बिस्फी के संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।