बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पश्चिमी भूभाग स्थित संचालित शिवनगर का एपीएचसी स्वास्थ्य सुविधा देने में भटक गया है। इस अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न तो समय से चिकित्सक ही रहते है, न ही दवा उपलब्ध रहता है। जिससे लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। मामूली सर्दी, बुखार, सिर दर्द समेत अन्य समस्याओं के लिए मरीजों को बेनीपट्टी जाना पड़ रहा है। यह अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है। शुक्रवार को दिन के 01 बजे तक इस एपीएचसी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक तो दूर एक स्वास्थ्य कर्मी तक नही उपस्थित थे। एक महिला स्वास्थ्यकर्मी थी, जो बाहर में बैठकर धूप का आनंद ले रही थी। इनके अलावे वहां कोई नही थे। हॉस्पिटल सुनसान पड़ा हुआ था। साथ ही निबंधन कक्ष, दवा वितरण काउंटर, ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, स्टरलाईजेशन, मरीज रूम सहित अन्य कक्ष और कार्यालय खुले हुए थे, मगर सभी कक्ष खाली था। कई ग्रामीणों ने बताया कि उक्त एपीएचसी की स्थापना इस क्षेत्र के मरीजो को इधर उधर भटकना नही पड़े और नजदीक में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके, इसको लेकर किया गया। मगर यह हॉस्पिटल उदे्श्य से भटक गया है। चिकित्सक और कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण मजबूरन मरीजो को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन झा ने बताया कि प्रतिनियुक्त चिकित्सक से जानकारी ली जा रही है। उपरांत कुछ बताया जा सकता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post