बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना क्षेत्र के नागदह-अरेड़ रोड के मध्य एक तालाब से नवजात का शव शुक्रवार की दोपहर मिला। नवजात का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गयी। हर कोई बच्चें को देखने के लिए उक्त तालाब के पास गया। बच्चे का शव देख लोग तरह-तरह के बातें कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोई देर रात बच्चे को तालाब में फेंक गया है। संभावना जतायी जा रही है कि कोई गलत कार्य कर इस बच्चे को जन्म देकर सामाजिक तानों से बचने के लिए इस तरह के पाप कृत्य को अंजाम दिया है। लोगों ने बताया कि अब तक नवजात में लड़की को फेंक दिया जाता था, लेकिन लडका को जन्म के साथ ही फेंक दिया गया, जिससे गलत संभावना प्रतीत हो रही है।