बेनीपट्टी(मधुबनी)। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में बेनीपट्टी एसएचओ व दफादार मो. बारिक के खिलाफ परिवार दायर की गई है। बासोपट्टी थाना के मानापट्टी गांव के मो. अंजार ने परिवाद दायर करते हुए कहा है कि 02 दिसंबर को एटीएम चोरी का आवेदन देने गया तो एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह व थाना में कार्यरत मुंशी ने गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा। लिखित आवेदन लेकर फाड़ दिए। वहीं मेरे पॉकेट से एसएचओ के कहने पर एक हजार रुपये निकाल कर एसएचओ को दे दिया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोप सरासर गलत है।