बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के विद्यापति चौक से भारद्वाज टोल होते हुए प्रखंड कार्यालय जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। लाखों की लागत से बने इस सड़क में दो वर्ष पुरा भी नही है कि निर्माण के दौरान प्रयोग किये गये गिट्टी निकलने लगा है। उक्त पथ पर पैदल चलना भी ग्रामीणों और राहगीरों के लिये कठिन साबित हो रहा है। बता दें कि बेनीपट्टी विद्यापति चौक से भारद्वाज टोल होते हुए प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व लाखों की लागत से कराया गया था। निर्माण के दो वर्ष पुरा भी नही हुआ है कि सड़क क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है। मानक के अनुसार सड़क निर्माण नही कराया गया है। जिसके कारण दो वर्ष पुरा भी नही हुआ है कि सड़क अपना वजूद खोने लगा है। निर्माण के दौरान अनियमितता के कारण ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। जिसके बाद संवेदक द्वारा शुरू में कार्य ठीक किया गया, मगर उसके बाद पुनः मुषको भवः वाली कहावत चरितार्थ होने लगी। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ विभागीय पदाधिकारियों के समक्ष शिकायत की गयी थी, मगर किसी पर कोई फर्क नही पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक और विभाग के मिलीभगत से किये गये धांधली का नतीजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हमलोगों का चलना मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर तो सड़क ढ़हने के कगार पर है, मगर पदाधिकारी कोई कार्रवाई करने को तैयार नही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post