बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिलने पर अब चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। आगामी 30 दिसंबर को प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने इस मुद्दे पर एक आवश्यक बैठक बुलायी है। जिसमें संभावित नगर पंचायत के तमाम त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय संवाददाता, राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, प्रमुख व्यवसायी, बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिलने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।
![]() |
बैठक में शामिल होने के लिए भेजा जा रहा पत्र |
बैठक में नगर पंचायत के दर्जा के बाद की स्थिति व वर्तमान स्थिति पर गहनता से चर्चा कर प्रस्ताव पारित की जाएगी। बता दे कि बिहार कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में नए नगर परिषद्/नगर पंचायत व नगर निगम का दर्जा दिया गया। जिसमें बेनीपट्टी का नाम शामिल नहीं था।
बेनीपट्टी नगर पंचायत