बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन झा के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में रोगियों के हित के लिए कई प्रस्ताव पर सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गये। वहीं गत बैठक में लिए प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डा. झा ने पीएचसी में चलाये जा रहे अभियान व रोगियों के उपलब्ध दवाओं व अन्य सुविधाओं के संबंध में सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग से प्रदत्त सभी सुविधाओं का लाभ रोगियों को दी जाती है। वहीं चिकित्सीय सेवा भी हरसंभव बेहतर दी जाती है। चिकित्सकों के कमी के बाद भी मरीज को यथासंभव इलाज किया जाता है। वहीं कई सदस्यों ने भी पीएचसी के द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया। बैठक में जेनरेटर के भुगतान, अनुबंधिक चिकित्सक के भुगतान, संविदा कर्मी, डाटा ऑपरेटर, साफ-सफाई कर्मी, पथ्य अहार, कपड़ा धुलाई के भुगतान को सर्वसम्मति से पारित किया गया। स्टेशनरी एवं वाहन , जिला भंडार से आए गाड़ियों के भुगतान का अनुमोदन सदस्यों ने किया। बैठक में डा. पीएन झा, डा. शोभा झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, लिपिक इन्द्रदेव प्रसाद कंठ, सदस्य योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू, जितेन्द्र झा उर्फ मिहिर झा, बैधनाथ झा आदि मौजूद थे।