बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन खेमे के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव आगामी 29 अक्टूबर को बेनीपट्टी विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी भावना झा के पक्ष में सभा करने के लिए कलुआही आएंगे। इसकी पुष्टि कांग्रेस के नेताओं ने की है। तेजस्वी यादव के सभा को लेकर महागठबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है। तेजस्वी यादव गुरुवार सुबह करीब नौ बजे कलुआही के उच्च विद्यालय के मैदान में संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कलुआही में तेजस्वी यादव के सभा करने से महागठबंधन के कई प्रत्याशियों के पक्ष में संदेश देने का काम करेंगे।