![]() |
File Photo |
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य भर में सरगर्मी बढ़ी हुई है. कोरोना संकट के बीच सभी दल और गठबंधन मजबूती के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वर्चुअल रैली का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज हम आपको बेनीपट्टी विधानसभा के बारे में एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेनीपट्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस से निर्वाचित वर्तमान विधायक भावना झा के नाम है. बेनीपट्टी की वर्तमान विधायक भावना झा के नाम सबसे अधिक मत लाकर बेनीपट्टी सीट से विधायक निर्वाचित होने का रिकॉर्ड है.
भावना झा ने 2015 के विधानसभा चुनाव में यह रिकॉर्ड, अपने पिता कांग्रेस के कद्दावर नेता बेनीपट्टी के पूर्व विधायक स्व. युगेश्वर झा के रिकॉर्ड को तोड़ कर बनाया था. भावना झा को 2015 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 55,978 वोट मिले थे जो कि बेनीपट्टी सीट से अब तक का सबसे अधिक मत लाकर विधायक निर्वाचित होने का रिकॉर्ड है. राजनितिक समीकरण की बात करें तो इस चुनाव में कांग्रेस के साथ राजद और जदयू का गठबंधन था. 2015 विधानसभा चुनाव की तरह तीन बड़े और बिहार में जनाधार वाली पार्टियों का एक साथ गठबंधन होना, बिहार के निकट राजनितिक भविष्य में संभव नहीं लग रहा है, ऐसे में भावना झा का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है.
इस सूची में दूसरे नंबर पर बेनीपट्टी के पूर्व विधायक स्व. युगेश्वर झा है जिनको साल 1990 में 55,147 वोट मिले थे. इस अनुसार सबसे अधिक मत लाकर बेनीपट्टी सीट से विधायक निर्वाचित होने मामले में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः कांग्रेस का कब्जा रहा है.
वहीं सबसे अधिक मत लाने के मामले में तीसरे नम्बर पर जनता दल यूनाइटेड है. जो कि यह रिकॉर्ड वर्ष 2005 में पुनः हुए चुनाव में जदयू को हासिल हुआ था. इस बार जदयू के उम्मीदवार के तौर पर शालिग्राम यादव थे, जिन्हें 38825 मत मिले थे. शालिग्राम यादव 2005 से पहले 1995 में भी निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुए थे, जिसमें उन्हें 35,517 मत मिले थे. वहीं अधिक मत लाकर विधायक निर्वाचित होने के मामले में चौथे नंबर पर जदयू ही है. जदयू के उम्मीदवार रामाशीष यादव को साल 2000 के विधानसभा चुनाव में 37476 वोट मिले थे.
पांचवें नंबर पर शालिग्राम यादव हैं जिन्होनें 1995 में निर्दलीय उम्मीदवार रहते हुए 35,517 मत हासिल किये थे. इस कड़ी में छठे नंबर पर सीपीआई है, 1977 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार स्व. तेज नारायण झा को 33,263 वोट मिले थे. सातवें और आठवें नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार स्व. युगेश्वर झा हैं, जिन्हें साल 1985 में 32,277 मत और फरवरी 2005 में हुए चुनाव में 31,672 मत हासिल हुआ था. अधिक मत लाकर निर्वाचित होने के मामले में नौवें नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार विनोद नारायण झा हैं, जिन्हें 2010 के विधानसभा चुनाव में 31,198 वोट मिले थे. इस सूची में दसवें नंबर पर सीपीआई है, साल 1972 के चुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर स्व. तेज नारायण झा को 31083 वोट मिले थे. वहीं ग्यारहवें नंबर पर 1980 का विधानसभा चुनाव का परिणाम है जिसमें स्व. युगेश्वर झा को 29186 मत मिले थे.
बता दें कि बेनीपट्टी विधानसभा सीट से 1972 के बाद से बीजेपी 1 बार, जदयू 2 बार, कांग्रेस 5 बार, सीपीआई 2 बार और निर्दलीय उम्मीदवार को एक बार जीत हासिल हुआ है.