बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के पाली उत्तरवारी टोल में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरवारी टोल के वरुण कुमार झा का पुत्र ऋतिक रौशन झा (15) को शुक्रवार की रात उसे सांप ने काट लिया। उसे परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी बेनीपट्टी में भर्ती कराया। जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल से भी युवक को दरभंगा भेज दिया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। उधर, युवक के मौत से परिजनों में मातम है।