हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मंगलवार की सुबह शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारोबारी के पास से 480 बोतल शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गंगौर गांव के विकास कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना के जमादार नीरज चौबे अन्य पुलिस बल के साथ गंगौर गांव से रात्रि गश्ती कर लौट रहे थे। तभी गंगौर चौक के समीप कुछ लोग बाइक व साईकिल से आ रहे थे। जो पुलिस जीप को देखते ही बाइक व साइकिल छोड़कर भागने लगे। परंतु पुलिस बल के सहयोग से एक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से शराब के साथ दो बाइक व दो साइकिल भी जब्त किया है। हरलाखी एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने पूर्व के शराब कांड के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेनीपट्टी के मनपौर गांव के राकेश कुमार झा के रूप में बताए गए हैं।