बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसूनी बारिश व नेपाल से छोड़े गए बाढ़ रुपी तबाही से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में व्यापक क्षति पहुंचाई है। प्रखंड के विशनपुर पंचायत के लड़ुगामा से विशे-लड़ुगामा, छोलकाढ़ा, भगवतीपुर गांव के आवागमन के लिए एकमात्र सड़क बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है। बाढ़ का पानी अभी भी कटाव स्थल पर तेजी से बह रही है। जिसके कारण लोगों की आवाजाही पूर्णरुप से बंद है। यदा-कदा लोग पानी हेलकर बाहर निकल पा रहे है। बताया जा रहा है कि कटाव स्थल पर बीस-पच्चीस फीट गड्ढा हो गया है। जिसमें अभी भी पानी का बहाव होने के कारण लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच हजार की आबादी इस सड़क के कटाव के कारण प्रभावित है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व ही संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य किया गया था। गौरतलब है कि बाढ़ के प्रलय से बेनीपट्टी के बर्री व विशनपुर पंचायत को कई जगहों पर भारी क्षति का दर्द उड़ेल दिया है। कई सड़क कटाव कर चुकी है। जिसके कारण लोगों में फिलहाल, आवाजाही की भारी संकट उत्पन्न कर दी है। विधायक भावना झा ने बताया कि उक्त सड़क के कटाव की जानकारी अधिकारियों को दी गई है। यथाशीघ्र मोटरेबुल कर क्षतिग्रस्त भाग को मरम्मत कराने को कहा गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post