हरलाखी(मधुबनी)। खिरहर थाना ने शनिवार की सुबह दो हजार चार सौ बोतल नेपाली देसी शराब से लदे एक सूमो गोल्ड वाहन को जब्त किया हैं। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक पर शराब कारोबारी एवं वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया। बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पीसी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब से लदा सूमो गोल्ड वाहन बौरहर चौक के रास्ते बेनीपट्टी के तरफ जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बौरहर चौक पर वाहन चेकिंग करने लगे। पुलिस को देखकर सूमो चालक तेज गति से चौक को पार कर गया जो पुलिस के रोकने पर भी वहां नहीं रुका। खिरहर पुलिस बल के जवानों ने बाइक से गाड़ी का पीछा किया तो सूमो चालक जिरौल गांव के एक गली में गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस पदाधिकारी ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसके पहचान की प्रक्रिया कर रही है।