बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात सन्हौली पुल के समीप एक संदिग्ध चोर को आभूषण व चार मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है। चोर सीतामढ़ी के नानपुर थाना के बरमोल गांव के किशुनी राय का बेटा विवेक राय चोरी के जेवरात व मोबाईल के साथ बाईक से बसैठ की ओर जा रहा था। जहां देर रात अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह व देवकुमार शर्मा संयुक्त गस्ती कर रहे थे। देर रात तेजी से बाईक को देख पुलिस ने बाईक चालक को रोकने का प्रयास किया तो बाईक चालक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ कर जांच की। पुलिस ने जांच कर युवक के पास से जेवरात व चार मोबाईल के संबंध में पूछताछ की तो युवक पुलिस को बरगलाने लगा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चोरी का सामान होने की बात सामने आयी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त युवक के बैग से सोने का टीका, सोने का छक्क, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी हाथसंखा, चांदी का झूमका, चांदी का दो अंगूठी व कुछ बनावटी जेवरात बरामद किए गये। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 32 हजार आंकी गई है। जिसमें 16 हजार चार सौ के स्वर्णाभूषण व 15 हजार 932 रुपये के चांदी के जेवरात थे। पुलिस की माने तो अलग-अलग थानों से चोरी के संबंध में जानकारी ली जा रही है। उपरांत, ही पूरे मामले का उद्भेदन हो सकेगा। प्रभारी एसएचओ मृत्युजंय कुमार ने बताया कि  चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post