बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के अरेर थाना के चंपा गांव में बीती देर रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान चंपा गांव के रोहित यादव के पुत्र प्रमोद कुमार (21) के रुप में की गयी। बताया जा रहा है कि मृतक के गर्दन में गमछा बंधा था और छत के पंखे से लटका हुआ था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अरेर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस संबंध में अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा। उधर परिवार के लोग भी आत्महत्या से अचंभे है। वही ग्रामीण स्तर पर कई तरह की चर्चा जोरों पर है।