बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के एसबीआई बैंक के चार स्टॉफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। कोरोना की पुष्टि होते ही हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व बैंक के दो स्टॉफ के अचानक बीमार पड़ जाने के बाद बैंक के सभी कर्मियों व अधिकारी रैंक की कोरोना जांच हुई थी। कल देर संध्या चार स्टॉफ के कोरोना की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो चारों स्टॉफ को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।