बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना से निर्मित जल नल योजनाओं का सामुहिक उद्घाटन किया गया। बीडीओ के अनुपस्थिति में बीपीआरओ गौतम आनंद, बीएओ विजय कुमार गुप्ता व बीसीओ संजीत कुमार ने संयुक्त रुप से योजनाओं का उद्घाटन कर संबंधित वार्ड क्रियान्वयन समिति को जलापूर्ति शुरु करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने प्रखंड के महमदपुर पंचायत के वार्ड न0-01, 03, 05, 09, 12, 13 0 14 में योजनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया। धकजरी के वार्ड न0-03, 07 व 12 में योजनाओं का उद्घाटन किया। परसौना में वार्ड न0-08 व वार्ड न0-05 में योजना का उद्घाटन कर करीब आधा दर्जन घरों में जा कर जल नल का जायजा लेकर पानी की रफ्तार का जायजा लिया। परकौली पंचायत के वार्ड न0-09 में करीब पंद्रह लाख की लागत से निर्मित जल नल योजना के साथ वार्ड न0-12 व वार्ड न0-13 में बीपीआरओ श्री आनंद ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे प्रखंड में करीब नब्बे वार्डो में जल नल का उद्घाटन हुआ है। कुछ वार्डों में पूर्व में ही योजना का उद्घाटन हो चुका है। धकजरी पंचायत के वार्ड न0-03 में वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को पाग-दोपट्टा व माला देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड के महमदपुर, बनकट्टा, धकजरी, परसौना, परौल, परजुआर, कपसिया, त्यौंथ सहित करीब छब्बीस पंचायतों में जल नल योजना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महमदपुर के सुनील मुखिया, वार्ड सदस्य नारायण ठाकुर, गौतम कुमार साह, अनिल कुमार साफी, परौल मुखिया लाल नारायण सिंह, संतोष कुमार साह, पूर्व मुखिया भगवान जी झा, मुखिया लीला देवी आदि पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।