बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के गंगुली पंचायत की मुखिया इंदु देवी के पति सह पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रंगदारों ने दो पृष्ठों में लिखे पत्र में एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने नही तो पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी है।  पैक्स अध्यक्ष श्री राय ने पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि धमकी भरा पत्र 6 जुलाई की सुबह मेरे पैतृक आवास के दरवाजे पर फेंकी मिली। पत्र में रंगदारी की राशि भेजने का समय और स्थान मुकर्रर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की होशियारी करने पर अंजाम बुरा होगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके बच्चे कब कहां आते जाते हैं पूरा बायोडाटा रखा है और राशि नही देने पर एक मात्र मुखिया को छोड़कर सबको जान मार दिया जायेगा। रंगदार ने पत्र में मधवापुर प्रखंड के बासुकी, हरलाखी और बासोपट्टी प्रखंड के मनमोहन पंचायत के मुखिया से भी रंगदारी मांगने और अब तक कुल 83 मामलों को अंजाम देने व मधुबनी में दूसरा फ़ाइल डील किये जाने की भी चर्चा पत्र में की है। बता दें कि राशि जमा करने की तिथि 10 जुलाई को रात के 9 से 12 तक गंगुली कुटी स्थित सकुर दास कुटी के समीप महाबीर मंदिर के पीछे धर्मशाला का स्थान तय किया है। समय सीमा बीत चुका है। फिलहाल बेनीपट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post